Friday, January 25, 2019

अमेरिकी मोटरसाईकिलों पर 2 मिनट में भारतीय शुल्क आधा करवा दिया: ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि उन्होंने यूएस से भारत एक्सपोर्ट होने वाली मोटरसाईकिलों पर 2 मिनट में आयात शुल्क आधा करवा दिया। पिछले साल ट्रम्प ने धमकी दी थी कि वो भारत से अमेरिका आने वाली जैसी मोटरसाईकिलों पर शुल्क बढ़ा देंगे। इसके बाद भारत ने हार्ले-डेविडसन जैसी अमेरिकी मोटरसाईकिलों के इंपोर्ट पर शुल्क 50% घटा दिया था। ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि भारत का यह फैसला सही था। हालांकि, भारतीय शुल्क (50%) अभी भी अमेरिका के 2.4% से काफी ज्यादा है।

आपसी व्यापार सहयोग से सभी को फायदा होगा: ट्रम्प
ट्रम्प ने भारत में अमेरिकी शराब पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि भारत शराब पर 150% आयात शुल्क वसूलता है जबकि हमें भारतीय शराब के इंपोर्ट पर कुछ नहीं मिलता।

ट्रम्प गुरुवार को अमेरिका और अन्य देशों के व्यापारिक नियमों पर कानूनविदों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हरे रंग का बोर्ड भी दिखाया जो दूसरे देशों के व्यापार शुल्कों को दर्शाता है। ट्रम्प ने कहा कि आपसी व्यापार सहयोग से अमेरिकी कामगारों को फायदा होगा। इससे उन्हें बराबर मौके मिलेंगे।

दूसरे देश समझते हैं अमेरिका स्मार्ट नहीं: ट्रम्प
ट्रम्प ने दोहराया कि दूसरे देश अमेरिका का फायदा उठा रहे हैं। वो कई तरह के टैरिफ और टैक्स लगाते हैं। उनके बाजारों में कई तरह की पाबंदिया भी हैं। इसलिए, हम अपने प्रोडक्ट वहां नहीं बेच पाते। उन्हें लगता है कि अमेरिका बहुत अच्छा है या फिर स्मार्ट नहीं है। कई सालों से ऐसा हो रहा है, हम इसे बंद करना चाहते हैं। लेकिन, कई बार हमारे सहयोगी ही ज्यादा फायदा उठाते हैं। ट्रम्प का कहना है कि दूसरे देश या तो टैरिफ लगाना बंद कर दें नहीं तो हम उनसे कई गुना ज्यादा शुल्क लगाएंगे।

24 अगस्त 1982 को पंचकूला सेक्टर-6 में 3360 वर्गमीटर का प्लॉट नंबर सी-17 तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल ने एजेएल को अलॉट कराया था। कंपनी ने 10 साल तक कंस्ट्रक्शन नहीं किया तो 30 अक्टूबर 1992 को हुड्डा ने अलॉटमेंट रद्द कर प्लॉट पर वापस कब्जा ले लिया।

28 अगस्त 2005 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हुड्‌डा ने अफसरों के मना करने के बावजूद एजेएल को 1982 की मूल दर पर ही प्लॉट अलॉट करने की फाइल पर साइन कर दिए थे। इसी दौरान पंचकूला में एसोसिएट जर्नल लिमिटेड को जमीन आवंटित की थी।

आरोप है कि एजेएल को यह जमीन आवंटित करने के लिए नियमों की अनदेखी की गई। इससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपए के रेवेन्यू का नुकसान हुआ। ये प्लॉट 496 वर्ग मीटर से लेकर 1280 वर्ग मीटर तक के थे, जिसके लिए हुड्डा के पास 582 आवेदन आए थे। अलॉटमेंट के लिए 14 का चयन किया गया था।

खट्टर सरकार ने सत्ता में आते ही इस मामले की जांच विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दी थी। विजिलेंस ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद सरकार ने मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

सीबीआई को कुछ नहीं मिला- हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "इस तरह की रेड पहले भी होती रही है, ये सब बदले की भावना से किया जा रहा। वे (विपक्षी) सोचते हैं कि मेरी आवाज दबा देंगे लेकिन मेरी आवाज नहीं दब सकती। मैं एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हूं, अंग्रेज हमारी आवाज नहीं दबा सके तो ये क्या करेंगे? सीबीआई ने मेरे खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज की है, उसी संबंध में रेड हुई। उन्हें कुछ नहीं मिला। हुड्डा ने कहा कि मुझे जींद चुनाव में प्रचार के लिए जाना था लेकिन इस रेड के बाद नहीं जा रहा हूं।"

Thursday, January 17, 2019

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टीम घोषित की, लाथम और ग्रैंडहोम की वापसी

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे सीरीज 23 जनवरी से खेली जाएगी। न्यूजीलैंड ने शुरुआती तीन मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टॉम लाथम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की वापसी हुई है। दोनों को श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में आराम दिया गया था। कप्तान केन विलियम्सन, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर मिशेल सैंटनर को भी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

सैंटनर की 10 महीने बाद वापसी
विलियम्सन और बोल्ट को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था। वहीं, सैंटनर ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 10 महीने बाद वापसी की थी। वे चोट के कारण बाहर थे। उन्होंने आखिरी वनडे पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "टीम का चयन दो प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर किया गया है। इसमें पहला कारण मई-जून में होने वाले विश्व कप के लिए योजना बनाना और दूसरा न्यूजीलैंड को दुनिया के दूसरे स्थान की टीम भारत के खिलाफ सीरीज जीतना है।

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:
केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रैसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गुसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टीम साउदी और रॉस टेलर।

ने इटालियन सुपर कप टूर्नामेंट जीत लिया। बुधवार को सऊदी अरब में खेले गए फाइनल में उसने एसी मिलान को 1-0 से हराया। टीम के लिए स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 61वें मिनट में हेडर से गोल किया। युवेंटस का सीजन में यह पहला खिताब है। वह रिकॉर्ड आठवीं बार इटालिन सुपर कप चैम्पियन बना। उसने एसी मिलान (7) को पीछे छोड़ दिया।

युवेंटस ने पिछले साल रोनाल्डो को अपने साथ जोड़ा था। टीम का लक्ष्य 1996 के बाद पहली बार चैम्पियंस लीग खिताब जीतना है। रोनाल्डो ने मैच के बाद कहा, "मैं युवेंटस के साथ पहला खिताब जीतने पर खुश हूं। यह सिर्फ शुरुआत है। हमने यह खिताब जीत लिया। अब अगले खिताब पर नजर है।

रोनाल्डो ने करियर का 28वां खिताब जीता

पुर्तगाल के रोनाल्डो ने करियर में पांच चैम्पियंस लीग खिताब जीते हैं। उन्होंने इंग्लैंड, स्पेन, इटली और पुर्तगाल में खेलते हुए कुल 28 खिताब जीते हैं। रोनाल्डो ने इस सीजन में युवेंटस के लिए अभी तक 16 किए हैं।

Wednesday, January 9, 2019

दिल्ली: सूटकेस में मिली लड़की की लाश, चेहरे को ब्लेड से काटा गया

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके के कोंडली नहर के पास सूटकेस में एक लड़की की लाश बरामद हुई है. लड़की की उम्र 25 साल बताई जा रही है. उसके चेहरे पर ब्लेड से कई वार किए गए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वही, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस को इस घटना की जानकारी एक राहगीर से मिली.

मंगलवार रात को एक ऑटो सवार राहगीर इलाके से गुजर रहा था, तभी उसको कोंडली नहर के पास लावारिश बैग पड़ा दिखा. उसने इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सूटकेस को खोला, तो उसके अंदर से लड़की की लाश मिली. मृतक लड़की के हाथ में मोहित नाम का टैटू भी बना हुआ है. पुलिस के मुताबिक लड़की के चेहरे पर ब्लेड के करीब 5 से ज्यादा जख्म हैं.

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने लड़की की लाश और बेग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अभी तक मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. हालांकि पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है.

इसके अलावा मंगलवार शाम को दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने शानू नामक एक युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. बदमाशों ने युवक को पार्क के अंदर दौड़ा-दौड़ा कर चाकुओं से गोदा. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की जीत में बुमरा ने अहम भूमिका निभाई थी और 21 विकेट झटके थे. बुमरा की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वनडे टीम में शामिल किया गया है, जबकि सिद्धार्थ कौल को टी-20 टीम में शामिल किया गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि बीसीसीआई ने बुमरा को वनडे और टी-20 सीरीज में आराम देने का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमरा की जगह मो.सिराज लेंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में सिद्धार्थ कौल उनकी जगह लेंगे.  

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज जीत में बुमरा के योगदान पर बोलते हुए कहा था कि अगर आपके तेज गेंदबाज खुश हैं और एक टीम के तौर पर लड़ाई कर रहे हैं, तो आप दुनिया में कहीं भी जीत सकते हैं और आपके पास विश्व में कहीं भी जीतने का मौका होता है. कोहली ने कहा कि पिछले 12 महीने में मैं उनके योगदान को उसी तरह से देखूंगा जैसे पूरे सीजन में बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक जीत को बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने इसका श्रेय टीम की बल्लेबाजी को दिया. बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. यह आंकड़ा 3-1 भी हो सकता था, लेकिन चौथे मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बारिश के भेंट चढ़ गया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

Tuesday, January 1, 2019

मायावती की कांग्रेस को चेतावनी- दलितों के केस वापस न हुए तो समर्थन

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकारों को चेतावनी दी है कि अगर अप्रैल 2018 के भारत बंद के दौरान जातिगत और राजनीतिक द्वेष से फंसाए गए लोगों केस वापस हीं लिए गए तो बीएसपी को मध्य प्रदेशन और राजस्थान की सरकारों को बाहर से समर्थन करने के फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है. इन दोनों राज्यों में भारत बंद के दौरान हिंसा और गिरफ्तारियों की सबसे ज्यादा खबरे आईं थी.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की नई सरकारों को किसानों और बेरोजगारों के हितों में तत्काल सार्थक कदम उठाने की जरूरत है. एससी/एसटी कानून 1989 और सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण की पूर्ण रूप से बहाली की मांग को लेकर 2 अप्रैल 2018 को किए गए भारत बंद के दौरान बीजेपी शासित राज्यों में से मध्य प्रदेश और राजस्थान में जातिगत व राजनीतिक द्वेष की भावना के तहत की गई कार्रवाई में निर्दोष लोगों को फंसाया गया. इसलिए उनके ऊपर चल रहे मामलों को वहां की नई कांग्रेस सरकारों को तुरंत वापस लेकर उन्हें खत्म करना चाहिए. अन्यथा बीएसपी को इनको बाहर से समर्थन देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरे देश में दलित संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था. इस बंद का सबसे ज्यादा असर मध्य प्रदेश और राजस्थान में पड़ा था. जहां दलितों के खिलाफ सर्वण संगठनों के लोग भी सड़क पर उतर आए थे. इस दौरान कई जगहों से हिंसा और आगजनी की खबरें भी आईं और प्रशासन ने कई गिरफ्तारियां भी दीं. अब इन राज्यों में बदलते राजनीतिक माहौल में बीएसपी सुप्रीमो मायावती कांग्रेस को बाहर से दे रहे समर्थन की दुहाई दे रही हैं.

बता दें कि 11 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजों में कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश और राजस्थान में बहुमत से चंद कदम दूर रह गई थी. जहां 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस 114 सीटों पर जीती, वहीं 200 सदस्यीय राजस्थान में 99 सीट पर जीत हासिल कर पाई थी. ऐसे में कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए निर्दलियों और क्षेत्रीय दलों पर आश्रित होना पड़ा था. नतीजों के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस सरकारों को बाहर से समर्थन देने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बीएसपी के 2 और राजस्थान में बीएसपी के 6 विधायक जीते थे.

2019 का आगाज होते ही लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राजनीतिक पार्टियां अब आम चुनाव को देखते हुए अपने कदम को आगे बढ़ी रही हैं. उत्तर प्रदेश की वीआईपी लोकसभा सीटों में से अमेठी पर भी सभी की नजरें हैं. यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सांसद हैं. 4 जनवरी को राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोनों ही यहां का दौरा करेंगे. बता दें कि 2014 में स्मृति ईरानी ने यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा था. अब दोनों एक साथ यहां का दौरा कर रहे हैं ऐसे में ये टक्कर दिलचस्प हो सकती है.

भारतीय जनता पार्टी अमेठी को लेकर लगातार अपनी सक्रियता दिखाती रही है. पिछले 15 दिनों में स्मृति का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले वह अमेठी को 77 करोड़ योजनाओं की सौगात दे चुकी हैं और उन्होंने यहां नवोदय विद्यालय में रोजगार मेले का शुभारंभ भी किया था.

教育部:不建议占用假期补课

  教育部应对新冠肺炎疫情工作领导小组 英国首相约 色情性&肛交集合 翰逊在感染新型冠 色情性&肛交集合 状病毒康复两 色情性&肛交集合 周后, 色情性&肛交集合 将回到唐宁街继续 色情性&肛交集合 他的全职 色情性&肛交集合 领导工作。 在首相生病期 色情性&肛交集合 间...